पुलिस बल के साथ बलपूर्वक हटवाया अतिक्रमण
क्षेत्र के मदारपुर गांव जाने वाले रास्ते से अतिक्रमण हटाने के लिए एसडीएम ने नोटिस जारी किया था। इसके बावजूद अतिक्रमण न हटाये जाने पर शनिवार को पुलिस बल के साथ एसडीएम मौके पर पहुंच गयी। काफी गहमा-गहमी के बाद एसडीएम ने बलपूर्वक अतिक्रमण को हटवा दिया। साथ ही दुबारा अतिक्रमण करने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी।
तहबरपुर ब्लाक क्षेत्र के मुख्य मार्ग से मदारपुर गांव जाने के लिए कोई रास्ता नहीं था। ग्रामीणों ने अधिकारियों के सहयोग से श्रमदान करके रास्ता बनाया। इसके बावजूद उक्त रोड पर कतिपय लोगों ने अतिक्रमण कर लिया। इससे ग्रामीणों को आने-जाने में काफी परेशानी होने लगी। ग्रामीणों की शिकायत पर तहसीलदार सर्वेश सिह गौर राजस्व लेखपाल के साथ मौके पर गये। उन्होंने अतिक्रमण हटाने के लिए सख्त निर्देश दिये लेकिन अतिक्रमण नहीं हटाया गया। एसडीएम निजामाबाद ने भी दो माह पूर्व इस गांव का निरीक्षण की थी और अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया था। इसके बावजूद गांव के दबंग लोग इस बात को नजरअंदाज कर रहे थे। एसडीएम न्यायालय से इसके लिए धारा-133 की नोटिस भी जारी हुई थी लेकिन अतिक्रमण जस का तस बना हुआ था। शनिवार को एसडीएम निजामाबाद प्रियंका प्रियदर्शिनी के नेतृत्व में तहबरपुर एसओ देवानंद, राजस्व कर्मी व लेखपाल मदारपुर गांव में पहुंचे। इससे वहां गहमा-गहमी की स्थिति हो गयी और लोगों ने हीला-हवाली किया। इसके बावजूद एसडीएम ने कड़ा रूख दिखाते हुए अतिक्रमण को बलपूर्वक हटवा दिया। एसडीएम ने चेतावनी दिया कि अगर दुबारा रोड पर अतिक्रमण किया गया तो संबंधित पर कड़ी कार्रवाई की जायगी। प्रशासनिक कार्रवाई से गांव में पूरे दिन गहमा-गहमी की स्थिति रही।