अनुपस्थित दो तौल लिपिक को किया कार्यमुक्त
चीनी मिल सठियांव के प्रधान प्रबंधक व मुख्य गन्ना अधिकारी ने रविवार को अतरौलिया क्षेत्र के गन्ना क्रय केन्द्रों का औचक निरीक्षण किये। इस दौरान दो तौल लिपिकों के अनुपस्थित रहने पर उन्हें जीएम ने कार्यमुक्त कर दिया। वहीं गन्ना खरीद करने व ढुलाई में अनियमितता के आरोप में असिलाई गन्ना ठेकेदार को कारण बताओ नोटिस दी गयी। साथ ही एक तौल लिपिक को चीनी मिल बुला लिया गया।
अतरौलिया गन्ना क्रय केन्द्र का जीएम प्रताप नारायण व मुख्य गन्ना अधकारी डॉ विनय सिंह ने औचक निरीक्षण किया। जीएम ने आउटसोर्सिंग के माध्यम से पर्ची वितरण में कार्य में लगाए गए कर्मचारियों को सख्त हिदायत देते हुए कहाकि समिति पर्ची किसानों के हाथों में पहुंचना चाहिए तथा केन्द्र पर प्रति चस्पा होनी चाहिए। किसी भी तरह से पर्चियों के वितरण में अनियमितता न होने पाए। चीनी मिल से किसी भी प्रकार की जानकारी प्राप्त करने के लिए दो पूछताछ नंबर जारी किए गए हैं। जिस पर अवकाश को छोड़कर 10 से पांच बजे तक किसान अपना कोड बताकर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। यह मोबाइल नंबर 8707493065 एवं 8707411530 है। उन्होंने छूटे किसानों से मैसेज पाने के लिए अपना मोबाइल नंबर कंप्यूटर में पंजीकृत कराने की सलाह दी। उन्होंने कहाकि सीईसी की इस माह की दूसरी बैठक में जिला गन्ना अधिकारी अशर्फी लाल के निर्देशानुसार कोई भी विभागीय कर्मचारी, अधिकारी को इस पेराई सत्र में कोई छुट्टी अनुमन्य नहीं है। सभी गन्ना पर्यवेक्षक अपने क्षेत्रों में मौजूद रहकर किसानों की समस्याओं का निस्तारण करें। जीएम ने दो तौल लिपिक के अनुपस्थित रहने पर कार्य मुक्त कर दिया। वहीं गन्ना क्रय केन्द्र असिलाई के गन्ना ठेकेदार विनय सिंह को कारण बताओ नोटिस दिया तथा तौल लिपिक वीरेन्द्र यादव को वापस चीनी मिल बुला लिया।
गन्ना सुपरवाइजरों को किया गया निर्देशित
अतरौलिया। मुख्य गन्ना अधिकारी डॉ. विनय सिंह ने कहाकि बसंतकालीन गन्ना बुवाई की योजना तैयार की जा रही है। इसके लिए ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक अशोक कुमार वर्मा द्वारा सभी गन्ना सुपरवाइजर को निर्देशित किया जा चुका है कि गन्ना बीज 26 जनवरी तक उपलब्ध कराएं। चीनी मिल में ट्रेंच ओपनर, गन्ना गुड़ाई यंत्र, नैक सैफ अनुदान पर उपलब्ध है। जिसके लिए किसान अपना पंजीकरण करा लें और सुविधा का लाभ उठायें।